बहु-प्रतिक्षित पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2014 को लेकर हॉकी फैंस में जबरदस्त दीवानगी नजर आ रही है। 6 दिसंबर को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री बेहद तेज रफ्तार से हो रही है।20 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, तब से अब तक लगातार इन टिकटों की मांग बढ़ती ही देखी गई है। फैंस दुनिया की टॉप हॉकी टीमों को लाइव खेलते देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ज्यादातर मैचों के टिकट पूरी तरह से बिक जाएंगे। सेशन टिकटों का दाम 20 रुपये रखा गया है जिसमें आप दो मैच देख सकेंगे।

हॉकी इंडिया की सीइओ एलेना नॉर्मन ने कहा, ‘हमें टिकट की बिक्री में फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है और हमको पूरी उम्मीद है कि ज्यादातर मैचों के पूरे टिकट टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बिक जाएंगे। दर्शकों की संख्या शानदार होने वाली है।’ टूर्नामेंट के मैच यहां के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसकी क्षमता 7000 दर्शकों की है। वहीं, फिलहाल हॉकी इंडिया पूर्व हॉकी ओलंपियनों और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तोहफे के रूप में मुफ्त टिकट भी दे रही है।