साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने विवादित बयान पर लोकसभा में माफी मांगी
अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री निरंजन ज्योति ने लोकसभा में माफी मांगी है। तमाम लोकसभा सदस्यों ने उनकी इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। उन लोगों ने निरंजन ज्योति पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी। इसके बाद अपने बयान पर निरंजन ज्योति ने माफी मांगी।केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कल एक सभा में दिए गए अपने विवादास्पद बयान के लिए लोकसभा में खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर खेद प्रकट करती हूं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को यह नसीहत दी कि वह अभद्र बयान नहीं दें। उन्होंने बीजेपी सासंदों को बोलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि अभद्र बयान से पार्टी की छवि पर असर पड़ता है। बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक सभा में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में राम जादों की सरकार बनेगी या …..जादों की।मंगलवार को उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है। अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी लोग राम की संतान हैं। लेकिन बाद में विवाद बढ़ता देख आखिरकार उन्होंने माफी मांग ली।केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा, ‘ मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। न था, और न है। जो बात मेरे मुंह से निकली है, उसके लिए मैं खेद प्रकट करती हूं।’ भाजपा की एक जनसभा में केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और गिरिराज सिंह द्वारा दिये गये विवादास्पद बयान मीडिया में आये हैं।सदन में शोर शराबे के दौरान तृणमूल सदस्य सुल्तान अहमद ने अध्यक्ष से केंद्रीय मंत्री ज्योति के बयान पर चर्चा कराने की मांग की। इससे पहले कांग्रेस सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भी धरना देते हुए इस विषय को उठाया था।