धोनी को इस्तीफे के लिए नहीं कहा जाना चाहिए
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इंडिया सीमेंट्स में भूमिका को लेकर चुप्पी साधते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से दूर चल रहे एन. श्रीनिवासन ने कहा कि भारतीय कप्तान के खिलाफ हितों के टकराव का मामला उठाए जाने के बावजूद उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन श्रीनिवासन ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर भी कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। यहां आईसीसी के एक कार्यक्रम से इतर श्रीनिवासन ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है। मैं इस बारे में बात नहीं कर सकता। धोनी को लेकर सवालों से भी श्रीनिवासन बचते नजर आए।