सरकार ने सौंपे 627 नाम, जानिए स्विस बैंक में कितना है भारतीयों का पैसा
काला धन मामले में केंद्र सरकारने बुधवार कोविदेशी खाताधारकों कीपूरी लिस्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में 627 लोगों के नाम हैं। इनमें से आधे भारतीय और आधे एनआरआई हैं। एनआरआई भारतीय आयकर कानून के दायरे में नहीं आते। इसका मतलब यह हुआ कि इन खातेदारों की जांच नहीं की जा सकेगी। कोर्ट में सरकार ने तीन सीलबंद लिफाफे सौंपे जिनमें से एक में काला धन मामले में अभी तक हुई जांच की स्टेटस रिपोर्ट थी। एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने लिफाफे खोलने से…