कावासाकी लाई दो बाइक: कावासाकी जेड250, कावासाकी ईआर-6एन
दिग्गज जापानी कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च की है। कंपनी ने इन बाइक्स को कावासाकी जेड250 और कावासाकी ईआर-6एन नाम से उतारा है। कंपनी ने जेड250 की कीमत 2.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। दरअसल, यह कंपनी की बाइक निंजा 250आर का नेकेड स्ट्रीटबाइक वर्जन है। निंजा बाजार में ऑलरेडी कुछ सालों से बिक रही है। कावासाकी की जेड250-सुजुकी इनाजुमा और केटीएम की 390 ड्यूक को टक्कर देगी। [ जारी है ]. यह तस्वीर कावासाकी जेड250 की है: इसमें 250सीसी का लिक्विड-कूल्ड फ्यूल वाला टि्वन सिलिंडर इंजन लगाया गया है। यह 33बीएचपी की पॉवर 11000 आरपीएम पर जेनरेट करता …