ये सितारे बने मोदी के ऐतिहासिक पलों के गवाह
सलमान खान भले ही इस बात से इंकार करते रहे हैं कि उनका राजनीति से कोई नाता नहीं है और वे नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं। लेकिन तस्वीर कुछ अलग ही रही, जब 26 मई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ बैठे नजर आए।
जी हां लेखक सलीम खान और मोदी के दोस्ताने की खबरें पहले से ही चर्चा में थीं और जब से सलमान खान ने मोदी जी के साथ पतंग उड़ाई और उन्हें गुड मैन कहा था तब से उन्हें मोदी समर्थक माना जाने लगा। सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी रहे। विवेक ओबरॉय, मधुर भंडारकर, पूनम ढिल्लो, हेमा और धर्मेंद्र इस खास कार्यक्रम के खास मेहमान रहे।
इधर, मोदी ने लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को भी बुलावा भेजा था, लेकिन ये तीनों इसमें शामिल नहीं हो पाए। लता मंगेशकर खराब सेहत और अमिताभ शूटिंग के चलते शपथ ग्रहण में नहीं आ पाए।