राहुल गांधी हर जिम्मेदारी के लिए सबसे फिट: कांग्रेस
कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा कि राहुल गांधी हर तरह की जिम्मेदारी के लिए ‘फिटेस्ट’ नेता हैं. कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी महासचिव शकील अहमद ने कहा, ‘वह हर जिम्मेदारी के लिए ‘फिटेस्ट’ नेता है जो पार्टी या देश उन्हें सौंपेगा.लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच अहमद ने इस बात को गलत बताया कि पार्टी नेताओं द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
पार्टी नेता मिलिंद देवड़ा की टिप्पणियों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी नेता द्वारा राहुल गांधी पर कोई हमला नहीं किया गया है. यह आपकी सोच हो सकती है. यह राहुल पर हमला नहीं है.
अहमद ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ने ही सार्वजनिक रूप से अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है. यहां तक कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भी इन दोनों नेताओं ने अपने इस्तीफे की पेशकश की, जिसे हमने एक स्वर से खारिज कर दिया. हम नहीं समझते कि इस पर अब और कोई चर्चा की जरूरत है.