डेविड वार्नर (90) और शिखर धवन (नाबाद 64) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बृहस्पतिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से पराजित कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। अंतिम चार में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की यह लगातार तीसरी हार है।

पहले खेलते हुए चेन्नई ने डेविड हसी (50) और धौनी के (57) अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 19.4 ओवरों में चार विकेट पर 189 रन बना लिए।

वार्नर और धवन ने शानदार तरीके से सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत की। एक ओर जहां वार्नर पहली गेंद से ही आक्रामक नजर आए वहीं धवन ने अपने स्वभाव के विपरीत धीमी बल्लेबाजी की। वार्नर ने चेन्नई के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की आक्रामकता का इस बात से पता चलता है कि टीम के 100 रन में 80 रन उनके थे, जबकि धवन का योगदान मात्र 16 रनों का था। हैदराबाद के ये 100 रन मात्र दस ओवर में बने। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए अपने सभी गेंदबाजों का छोर बदल-बदल कर इस्तेमाल किया, लेकिन वे वार्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने में सफल नहीं रहे। अर्धशतक जमाने के बाद भी वार्नर की रन गति कम नहीं हुई और वह चेन्नई के गेंदबाजों पर प्रहार करते रहे। जब लग रहा था कि वार्नर आइपीएल-7 का दूसरा शतक लगाने में सफल होंगे तभी 90 रनों के योग पर वह जॉन हॉस्टिंग्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। वार्नर और धवन ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की भागीदारी निभाई। वार्नर ने 45 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व तीन छक्के लगाए। वार्नर के जाने के बाद नमन ओझा (19) ने शिखर धवन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इन ंदोनों पर भी चेन्नई के गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की भागीदारी निभाई। धवन 49 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि विजयी शॉट लगाने वाले वेणुगोपाल राव चार रन बनाकर नॉटआउट रहे।

इससे पूर्व चेन्नई की ओर तेज शुरुआत करते हुए ड्वेन स्मिथ और डुप्लेसिस ने तेजी से तीन ओवर में 30 रन कूट डाले। 33 रन के स्कोर पर प्लेसिस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना भी चार रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर फिंच के हाथों लपके गए। दूसरे छोर पर स्मिथ ने अपने स्वाभाविक खेल का प्रदर्शन करते हुए कई आकर्षक शॉट लगाए। स्मिथ 47 रनों के व्यक्तिगत योग पर कर्ण की गेंद पर पगबाधा हुए। इसके बाद डेविड हसी और कप्तान धौनी ने मोर्चा संभाला और खुलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने 100 रन मात्र 66 गेंदों पर पूरा किए और 11.2 ओवरों में 108 रनों की भागीदारी निभाई।

स्कोर बोर्ड: चेन्नई बनाम हैदराबाद

टॉस : सनराइजर्स हैदराबाद (क्षेत्ररक्षण)

परिणाम : सनराइजर्स हैदराबाद 6 विकेट से विजयी

मैन ऑफ द मैच : डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

————-

चेन्नई सुपरकिंग्स : 185/3 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

ड्वेन स्मिथ पगबाधा बो. कर्ण 47, 28, 04, 04

फाफ डुप्लेसिस रन आउट (कर्ण) 19, 11, 04, 00

सुरेश रैना का. फिंच बो. कर्ण 04, 07, 00, 00

डेविड हसी नाबाद 50, 33, 05, 02

महेंद्र सिंह धौनी नाबाद 57, 41, 02, 04

अतिरिक्त : (लेबा-7, वा-1) 08 रन

कुल : 20 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन

विकेट पतन : 1-33 (डुप्लेसिस, 3.3), 2-68 (स्मिथ, 6.5), 3-77 (रैना, 8.4)

गेंदबाजी :

भुवनेश्वर कुमार 4-0-36-0

डेल स्टेन 4-0-43-0

कर्ण शर्मा 4-0-19-2

परवेज रसूल 4-0-35-0

इरफान पठान 3-0-34-0

डेरेन सैमी 1-0-11-0

—————-

सनराइजर्स हैदराबाद : 189/4 (19.4 ओवर)

डेविड वार्नर बो. हॉस्टिंग्स 90, 45, 12, 03

शिखर धवन नाबाद 64, 49, 04, 02

नमन ओझा का. नेगी बो. रैना 19, 18, 00, 01

एरोन फिंच रन आउट (रैना) 07, 03, 00, 01

डेरेन सैमी का. डुप्लेसिस बो. जडेजा 00, 03, 00, 00

वेणुगोपाल राव नाबाद 04, 01, 01, 00

अतिरिक्त (लेबा-1, वा-3, नोबा-1) 05 रन

कुल : 19.4 ओवर में चार विकेट पर 189 रन

विकेट पतन : 1-116 (वार्नर, 11.2), 2-168 (ओझा, 17.2), 3-176 (फिंच, 18.1), 4-184 (सैमी, 19.2)

गेंदबाजी :

मोहित शर्मा 3-0-33-0

आर अश्विन 4-0-29-0

जॉन हॉस्टिंग्स 3-0-29-1

रवींद्र जडेजा 3.4-0-42-1

पवन नेगी 4-0-38-0

सुरेंश रैना 2-0-17-1