चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में धमाका, 1 की मौत, 11 घायल
चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार सुबह गुवाहाटी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में हुए धमाके में 11 लोग घायल हुए हैं और एक महिला की मौत हो गई है। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर खड़ी थी। एस-4 और एस-5 दो बोगियों में ब्लास्ट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक ट्रेन के डिब्बे में ही रखा हुआ था।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह धमाका कैसे हुआ है? धमाके में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि धमाकों के बाद यह संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में छिपकर बैठा था। दो दिन पहले चेन्नई में एक आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार हुआ था। धमाके की जांच के लिए एनएसजी टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गई है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने घटना के साक्ष्य जुटाने का आदेश जारी किया है।
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर है- 044-25357398। रेलवे ने इस हादसे के बाद मृतक के लिए एक लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल के लिए 25 हजार और मामूली रूप से जख्मी लोगों के लिए पांच हजार के मुआवजे का ऐलान किया है।