नर्मदा आखिर डेढ़ महीने बाद देवास के शिप्रा डैम में पहुंच गई। अब डैम में पानी का लेवल बढ़ते ही किसी भी दिन नर्मदा उज्ौन के लिए निकल पड़ेगी।नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना के तहत पहली बार नर्मदा का जल देवास के मुख्य शिप्रा डैम पर मंगलवार को पहुंच गया है।इसके पहले तक नर्मदा का पानी पुराने शिप्रा बैराज के बैक वॉटर से मिलकर पीछे लौट गया था। पिछले दिनों दोबारा से चालू हुए पंप से शिप्रा नदी में पानी तेजी से बढ़ता रहा। सोमवार को शिप्रा बैराज को पानी छू गया था। वहीं मंगलवार सुबह पानी इसे पार कर शिप्रा डैम पहुंच गया। हालांकि अभी शिप्रा डैम का जलस्तर पौने नौ मीटर है। इसलिए पहले इसे भरा जाएगा।

बताया जा रहा है कि शिप्रा डैम में जलस्तर करीब 11 मीटर है। इस लेवल को मेंटेन के बाद ही पानी आगे बढ़ेगा। हालांकि अधिकारी बता रहे हैं कि डैम में एक मीटर पानी बढ़ते ही गेट खोल दिए जाएंगे। इससे पानी उज्ौन की ओर जाना शुरू कर देगा। गुरूवार तक डैम के गेट खोलने की संभावना जताई जा रही है।

…तो तीन दिन में पानी उज्ौन में

शिप्रा डैम के गेटखोल दिए जाते हैं तो नर्मदा तीन दिन के भीतर उज्जैन पहुंच जाएगी। दरअसल देवास के बाद से शिप्रा नदी में भरपूर पानी है। ऎसे में डैम से पानी आते ही नदी में बहाव शुरू हो जाएगा। चूंकि देवास से उज्ौन की दूरी करीब 35 किमी है, ऎसे में पानी यहां पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।