राहुल गांधी के नामांकन ने बिगाड़ा कुमार विश्वास की यात्रा का प्लान
अमेठी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास को राहुल गांधी की वजह से अपनी यात्रा का रूट बदलना पड़ेगा. अमेठी में कुमार विश्वास की यात्रा शनिवार को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब डीएम ने उन्हें ऐन वक्त पर अपनी यात्रा का रूट बदलने के लिए कहा है.दरअसल शनिवार को ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नामांकन दाखिल करने के लिए गौरीगंज आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में डीएम ने कुमार विश्वास को अपनी चुनावी यात्रा का मार्ग बदलने का निर्देश दिया है.
डीएम के इस निर्देश से कुमार विश्वास भड़के हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी यात्रा का रूट पहले से तय था. इसकी अनुमति के लिए हमने डीएम के पास आवेदन भी भेजा हुआ था. लेकिन आज डीएम ने यात्रा के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.
अमेठी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहुल गांधी को इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास के साथ-साथ बीजेपी की स्मृति ईरानी से भी उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी.