सीमा पर हिंसक झड़प में चीन को भारी नुकसान, 40 से ज्यादा सैनिकों समेत कमांडिंग ऑफिसर ढेर

सीमा पर हिंसक झड़प में चीन को भारी नुकसान, 40 से ज्यादा सैनिकों समेत कमांडिंग ऑफिसर ढेर

 India China Standoff: गलवन नदी घाटी में इसलिए बढ़ाया चीन ने तनाव...LIVE India-China Border Tension यह आंकलन किया गया है कि 15-16 जून की रात को गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

नई दिल्ली :  भारत और चीन के बीच लद्दाख में गलवन घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में चीन को भारी संख्या मे नुकसान हुआ। इस दौरान उसके 40 ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर है।  फिलहाल सीमा पर तनाव के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गलवन घाटी में सैनिकों का नुकसान गहरा, परेशान करने वाला और दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने कर्तव्य की राह में अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं में अपने जीवन का बलिदान दिया। रक्षा मंत्री ने आगे  कहा कि राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मेरा दिल गिरे हुए सैनिकों के परिवारों की ओर चला गया। राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें भारत के बहादुरों की बहादुरी और साहस पर गर्व है।

«