केंद्र ने वायरस संक्रमण को देखते हुए जांच की सुविधा बढ़ाईं।केंद्र ने वायरस संक्रमण को देखते हुए जांच की सुविधा बढ़ाईं।
कानपुर में लॉकडाउन के बावजूद सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ नजर आई।कानपुर में लॉकडाउन के बावजूद सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ नजर आई।
तेलंगाना में सरकारी बसें बंद होने के बाद लोग सड़क किनारे इंतजार करते नजर आए।तेलंगाना में सरकारी बसें बंद होने के बाद लोग सड़क किनारे इंतजार करते नजर आए।
दूसरे राज्यों से लगी दिल्ली की सीमा पर लॉकडाउन के बाद पुलिस तैनात की गई।
  • कल रात 12 बजे के बाद सभी घरेलू उड़ानें बंद, देशभर के एम्स में ओपीडी की सेवाएं नहीं मिलेंगी
  • देशभर के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन, पंजाब और पुड्डूचेरी में कर्फ्यू
  • मोदी ने कहा- लॉकडाउन को गंभीरता से लें, केंद्र का आदेश- नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 429 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हुई। सोमवार को बंगाल में वायरस से संक्रमित 57 साल के अधेड़ की मौत हो गई। कोलकाता के एएमआरआई हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि उसके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड इंट्रिक डिसीज (एनआईएसडी) और एसएसकेम हॉस्पिटल भेजे गए थे, जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उधर,  केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गईं। कल रात 12 बजे के बाद देश में सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी जाएंगी। इस बीच पंजाब, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। यहां केवल जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोबारा अपील की है कि लॉकडाउन को लोग गंभीरता से लें।