रतीय जनता पार्टी में आडवाणी के चुनाव लड़ने की सीट को लेकर विवाद भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन अब पार्टी की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना ने यह कह कर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आडवाणी उम्रदराज हो गए हैं लेकिन मैदान से बाहर नहीं हुए हैं।आडवाणी को मुश्किल से मनाने के बाद अब भाजपा पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने जबरदस्त हमला किया है। उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा है कि आडवाणी बेशक उम्रदराज हो गए हैं, लेकिन मैदान से बाहर नहीं हुए हैं। उन्होंने साफ-साफ नसीहत देने के अंदाज में लिखा है कि आडवाणी को आदर देना न छोड़ें।

उद्धव ने लिखा है कि भाजपा में भले ही मोदी युग शुरू हो गया है, लेकिन राजनीति में अब भी आडवाणी का युग अस्त नहीं हुआ है। पार्टी ने आडवाणी के साथ ठीक नहीं किया। उद्धव का मानना है कि भाजपा ने आडवाणी को टिकट देने में काफी देर की। बुजुर्ग नेताओं का इस तरह से अपमान करना ठीक नहीं है। उद्धव का मानना है कि भाजपा की चाबी अब भी आडवाणी के पास ही है।