आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर बीजेपी नेताओं ने उनपर हमले और तेज कर दिए हैं.

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने आम आदमी पार्टी को जोकरों की पार्टी कहा है. गौर ने कहा कि ये लोग सर्कस के जोकर की तरह हैं.

बाबूलाल गौर ने कहा, ‘आप’ जोकरों की पार्टी है. सबकी जमानत जब्त होगी, सबकी. जोकर जैसे ट्रेन में आते हैं, फिल्म में. सर्कस में. उसमें बैठ गए लोकल ट्रेन बंबई में.’

उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्टी पानी के बुलबुले की तरह है और केजरीवाल दिग्विजय सिंह की कॉपी हैं.

बाबूलाल गौर ने कहा, ‘केजरीवाल दिग्विजय सिंह की दूसरी कॉपी हैं. उनके समर्थक नहीं है. हवा-हवा है. आप मीडिया को गाली दे रहे है. जेल भेज देंगे. जब आपके लिए प्रचार करते हैं तो ठीक. मीडिया खरी-खरी पर आ जाता है तो आप जेल भेज देंगे. ये पार्टियां नहीं हैं. ये बुलबुले होते हैं.’