Bijbehara encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर
अनंतनाग, एएनआइ। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके (AK) राइफल और एक एसएलआर (SLR) बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक बिजबेहरा एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। आतंकियों की पहचान सफदर आमिन भट और बुरहान अहमद गानी के रूप में की गई है। बता दें कि आनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।