बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा से अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है
बॉलीवुड ड्रीमगर्ल एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा से अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. हेमा मालिनी ने नॉमिनेशन फाइल करने की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हेमा मालिनी ने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा था. करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी अरबपति हैं, इस बात का खुलासा बुधवार को दाखिल नामांकन पत्र से हुआ.हेमा मालिनी के नामांकन के मुताबिक बीते पांच सालों में उनकी संपत्ति में 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. उनके पति धर्मेंद्र सिंह देओल की संपत्ति में 12 करोड़ 30 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने बीते पांच सालों में इनकम टैक्स डिपार्टर्मेंट में दाखिल किए गए इनकम रिटर्न के अनुसार 10-10 करोड़ रुपये कमाए हैं. हेमा मालिनी ने 2013-14 में जहां 15 लाख 93 हजार रुपए कमाए वहीं साल 2017-18 में 1 करोड़ 19 लाख रुपये की घोषणा आयकर विभाग के समक्ष की है.2014-15 में उन्होंने 3 करोड़ 12 लाख रुपये, 2015-16 में 1 करोड़ 9 लाख रुपये और 2016-17 में 4 करोड़ 30 लाख रुपये कमाए. इस तरह पांच साल के कार्यकाल के दौरान हेमामालिनी की कुल आय 9 करोड़ 87 लाख 55 हजार रुपये रही और धर्मेंद्र की 9 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये रही.