21 की उम्र में ये लड़की बनी अरबपति
फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर महज 21 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र वाली अरबपति बन गई हैं.
21 साल की उम्र में काइली ने वो कर दिखाया, जो शायद ही इस उम्र का कोई व्यक्ति कर पाए. काइली ने अपने दम पर कामयाबी का नया मुकाम हासिल किया है.
बता दें, 3 साल पहले 2015 में काइली ने ‘काइली कॉस्मेटिक’ के नाम से एक मेकअप लाइन शुरू की थी.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल काइली की मेकअप कंपनी ने $360 मिलियन यानी करीब 25 मिलियन से ज्यादा की सेल की थी.