पायल रोहतगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया सपोर्ट
पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. भारतीय वायुसेना का एक बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन मिशन के दौरान पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए हैं. भारत से घबराया पाकिस्तान उन्हें वापस लौटा रहा है.
विंग कमांडर को लौटाने के फैसले के लिए देश के तमाम पत्रकार और फेमिनिस्ट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ़ कर रहे हैं. एक्ट्रेस पायल रोहतगी को इमरान की तारीफ़ करना पसंद नहीं आया है. पायल ने तारीफ़ करने वाले पत्रकारों को पाकिस्तान प्रेमी और फेमिनिस्ट को फर्जी करार दिया. पायल ने एक ट्वीट में कहा, “मैं पीओके, हाफिज सईद, मसूर अजहर की मांग करती हूं. मैं कश्मीर मुद्दे को पूरी तरह हल करने की मांग करती हूं. मैं आतंकवाद को ख़त्म करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री को शुक्रिया देती हूं.”