विधायक यशपालसिंह सिसौदिया का किया सम्मान
मंदसौर। मंदसौर विधानसभा से लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए नवनिर्वाचित
विधायक यशपालसिंह सिसौदिया का बुधवार को खालोटिया परिवार एवं खानपुरा
मित्र मंडल द्वारा सम्मान किया गया। समारोह में खालोटिया परिवार एवं
मित्र मंडल के सदस्यों ने विधायक सिसौदिया का साफा बांधकर एवं
पुष्पमालाओं से सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि सम्मान के रूप में मुझे बार-बार आप सभी आशीर्वाद मिल रहा है, यह
आशीर्वाद और स्नेह हमेशा बना रहे। इस अवसर पर रमेश खालोटिया, लोकेश
खालोटिया आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मनोज दसलानिया ने दी है।
फोटो भी संल्गन हैै।