संसद Live: लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा से पहले राफेल पर रार, स्थगित
लाइव अपडेट
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, तमिलनाडु में कावेरी बांध के निर्माण और बुलंदशहर हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की बैठक चलने देने को कहा तथा हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी दी कि अगर वे स्थान नहीं जाते हैं तो ‘‘मैं आपको ‘नेम’ करूंगी।’’ उन्होंने सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सदन चलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब आप अपने वचन का पालन नहीं कर रहे हैं।
इस पर खड़गे ने कहा कि हम सदन चलाने में पूरा सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन आप सरकार को निर्देशित करिए कि वह राफेल मामले की जांच के लिए जेपीसी का गठन करे।
राफेल सौदे को लेकर जारी हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।