UP Police ने 5419 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2018 से शुरू होगी. उम्मीदवार 28 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर पाएंगे.

UP Police: यूपी पुलिस में 12वीं पास के लिए 5419 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

UP Police Bharti 2018: इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2018 से शुरू होगी.

नई दिल्ली: UP Police Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने 5419 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. यूपी पुलिस (UP Police) में जेल वार्डर (पुरुष) के 3012, जेल वार्डर (महिला) के 626, आरक्षी घुड़सवार के 102 और फायरमैन के 1679 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2018 से शुरू होगी. उम्मीदवार 28 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर पाएंगे. जबकि आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.


पदों के नाम और संख्या
जेल वार्डर (पुरुष) – 3012 पद
जेल वार्डर (महिला) – 626 पद
आरक्षी घुड़सवार – 102 पद
फायरमैन – 1679 पद

योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा.

आवेदन शुल्क
400 रुपए.

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट prpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.