सिख दंगों पर क्या राहुल गांधी ने बदल दिया बयान? BJP ने ये वीडियो ट्वीट कर कहा-बोल रहे झूठ
1984 के सिख दंगों में कांग्रेस की भूमिका से राहुल गांधी के इन्कार पर बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें झूठा बताया है.
उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि किसी के भी खिलाफ कोई भी हिंसा गलत है. भारत में कानूनी प्रक्रिया चल रही है लेकिन जहां तक मैं मानता हूं उस समय कुछ भी गलत किया गया तो उसे सजा मिलनी चाहिए और मैं इसका 100 फीसदी समर्थन करता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में उसके बारे में कोई भ्रम नहीं है. यह एक त्रासदी थी, यह एक दुखद अनुभव था. आप कहते हैं कि उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी, मैं इससे सहमति नहीं रखता. निश्चित तौर पर हिंसा हुई थी, निश्चित तौर पर वह त्रासदी थी.’’ गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या के बाद 1984 में हुए दंगों में करीब 3,000 सिख मारे गए थे. तब केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी.