मुजफ्फरपुर रेप कांड : नीतीश कुमार ने कहा- महिलाओं पर अपशब्द बोलने वाले कैंडिल मार्च कर रहे हैं
हाईकोर्ट की निगरानी में जांच हो रही है. जांच तेजी से हो रही है. हमने रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की है.
पटना: मुजफ्फरपुर रेप केस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह घटना निंदनीय और शर्मनाक है. लेकिन इस घटना को लेकर एक गलत वातावरण बनाया जा रहा है. हाईकोर्ट की निगरानी में जांच हो रही है. जांच तेजी से हो रही है. हमने रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की है. नीतीश कुमार ने दिल्ली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में हुये कैंडल मार्च पर निशाना साधते हुये कहा कि जिन लोगों ने महिलाओं को अपशब्दों कहे वह कैंडल मार्च कर रहे हैं. जब उनसे राज्यपाल की चिट्ठी और बीजेपी नेता सीपी ठाकुर की ओर से मंजू वर्मा के इस्तीफा की मांग पर बीजेपी के खेल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबको बोलने का अधिकार है. बीजेपी के सांसद की ओर जो कुछ बोल गया है उसमें ऐसा कुछ नहीं है कि प्रतिक्रिया जाए.
नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में हुआ धरना सिर्फ इसलिये हुआ कि देश में भ्रष्टाचार कोई मुद्दा न रहे. सत्ता में रहने और माल बनाओ यह कोई मुद्दा नहीं है.