प्राचार्य पर प्राणघातक हमला, रिपोर्ट दर्ज, कार्यवाही अपेक्षित
सुवासरा। शासकीय कन्या उमावि की प्राचार्य टेरेसा मिंज पर सुवासरा के
वकील जुगल किशोर राधेश्याम मोदी ने रविवार की शाम को प्राणघातक हमला किया
जिसमें प्राचार्य की गाड़ी के कांच फोड़ दिए उनको भी सिर में गंभीर चोट
आई है और साथ में बैठे हुए लोगों को भी चोटें आई।
जिसकी रिपोर्ट सुवासरा थाने दर्ज करवाई गई है उसके अनुसार जुगल किशोर
मोदी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 341, 354, 323, 294, 506, 427 के साथ ही
अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम 1989 के अंतर्गत 3 (1)आर 3(1) 2 3 (2) (1
ए अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है फरियादी ने रिपोर्ट में
बताया कि रविवार की शाम 8:00 बजे वह अपने पड़ोसी पंकज सोनी व् उसके
परिवार के साथ मार्केट से आ रही थी और गोल स्कूल के पास उनकी कार के
सामने जुगल किशोर मोदी की कार ने रास्ता रोक लिया और मोदी हाकी लेकर उतरा
और कार में जिस तरफ टेरेसा मिंज बैठी हुई थी उधर हाकी से कांच फोड़ दिया
जिससे कांच टूट गया और लगातार कार के अंदर और बाहर हॉकी से वार करता रहा
टेरेसा मिंज व् गाड़ी में बैठे पंकज सोनी उनकी पत्नी निकिता बच्चे को भी
चोटें लगी है और साथ ही पंकज सोनी की माता कौशल्या भाई कभी हाथ में चोट
है फरियादी ने बताया कि जुगल किशोर मोदी उसे विगत 3 -4 साल से परेशान कर
रहा है वह अनुसूचित जनजाति की महिला हैं और अपने घर से लगभग 1500
किलोमीटर दूर शासकीय सेवा में प्राचार्य पर कार्यरत है।
जुगल किशोर मोदी ने ने कई बार पहले भी प्रताड़ित किया है जिसकी रिपोर्ट
थाने में भी दर्ज है साथ ही अजाक थाना मंदसौर में भी दर्ज है और पुलिस
कप्तान मंदसौर और डी ई ओ को भी इन्होंने आवेदन दिया है किंतु जुगल किशोर
मोदी के द्वारा इन्हें परेशान करना अभी तक बंद नहीं हुआ है प्रार्थिया ने
अपनी जान की हिफाजत के साथ ही दुर्व्यवहार करने पर कड़ी से कड़ी सजा की
मांग की है। अभी भी जुगलकिशोर मोदी बेखौफ घुम रहा है और फरियादी पर आपसी
समझौते का दबाव बना रहा है।