28 सेंकेंड की एक क्लिप से 24 घंटे में पॉपुलर हुईं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश
28 सेंकेंड की एक क्लिप से 24 घंटे में पॉपुलर हुईं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने कई रिकार्ड बना दिए है. गूगल सर्च में वो सनी लियोन से आगे निकल गईं हैं. ऐसे में उनके साथ काम करने वालों की लंबी लाइन लगना तय है.
बॉलीवुडलाइफ में छपी खबर के मुताबिक प्रिया प्रकाश को ‘पिंक’ फिल्म के डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी ने एक फिल्म का ऑफर दिया है. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में खुद प्रिया ने यह बात बताई है. प्रिया ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ‘पिंक’ फिल्म के डायरेक्टर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया था, लेकिन फिल्हाल वो जून तक अपनी डेब्यू फिल्म पर ही फोकस करना चाहती हैं. ‘उरु आदर लव’ जून में रिलीज हो रही है.