#MeToo : पूरी दुनिया ने देखा इस एक्ट्रेस का यौन शोषण, 15 साल बाद बताई आपबीती
एक्ट्रेस सलमा हायेक ने हॉलीवुड निर्माता हार्वे वाइनस्टाइन को खून चूसने वाला पिशाच करार देते हुए निर्माता पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया है.
एक्ट्रेस का खुलासा- प्रोड्यूसर ने कपड़े उतरवा कर लाइन में खड़ा किया और…
सलमा ने लिखा है, “हर बार न कहने पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता. मुझे लगता है कि उसे दुनिया सबसे नापंसद चीज ना सुननी थी.” रोज मैकगोवन, एंजेलीना जोली और ग्वेनेथ पाल्ट्रो सहित दर्जनों अभिनेत्रियों ने विंस्टीन पर यौन शोषण या हमले का आरोप लगाया है.
#MeToo : ‘मैं 14 साल की थी और वह 36 का…’ प्रियंका चोपड़ा की को-एक्टर ने किया यौन शोषण का खुलासा
यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका दुआ, ‘#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था…’
वाइनस्टाइन की सलमा हायेक के साथ गंदी हरकतों का सिलसिला सेक्स और मसाज से आगे की बात था. जब वाइनस्टाइन सलमा के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फ्रीडा’ को प्रोड्यूस कर रहा था तो उसने फिल्म में स्क्रिप्ट से बाहर जाकर सलमा का एक अन्य औरत के साथ सेक्स सीन डाल दिया था. जिसमें सलमा को फ्रंट से न्यूड दिखना था.
सलमा का मानना है कि उसकी बात मानना ही इस फिल्म को पूरी करने का एकमात्र उपाय था, क्योंकि प्रोडक्शन के काम को पांच हफ्ते का समय गुजर चुका था. सलमा को एशले जूड समेत उन लोगों के बारे में चिंता सताने लगी जिन्होंने उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार किया था. इस तरह सलमा को यह फिल्म पूरी करनी पड़ी और फ्रीडा के जरिये पूरी दुनिया ने सलमा के यौन उत्पीड़न को देखा. हालांकि इस फिल्म को दुनिया भर में पसंद किया गया और इसने दो ऑस्कर भी जीते.
#MeToo: टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता बोलीं, ‘वो अंकल, जो अकेला देखते ही पकड़ लेते थे और…’
निर्माता ने इन आरोपों से इनकार किया है. इससे पहले हॉलीवुड की एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने भी फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था. जेनिफर का कहना था कि विंस्टीन उनके लिए पिता समान थे और उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि वह दुष्कर्मी हैं.