आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षा कर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए हैं. इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया है.

जम्मू-कश्मीर : अस्पताल में हमला कर पाकिस्तानी कैदी को छुड़ा ले गए आतंकी

श्रीनगर में अस्पताल में फायरिंग के बाद तैनात सुरक्षाकर्मी.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल पर आतंकियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया है. आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षा कर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए हैं. इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया है. एक अन्य पुलिस कर्मी घायल भी हो गया है.


पुलिस ने बताया कि श्रीनगर अस्पताल के निकट गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, इलाज के लिए ले जाया जा रहा पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के दौरान बच कर निकला. आतंकवादी का नाम नावेद जट बताया जा रहा है. नावेद लश्कर का आतंकी था.

pak

भगाया गया आतंकी

नावेद जट उर्फ अबु हनजुल्ला पाकिस्तान के मुल्तान में साहिवाला का रहने वाला है. कश्मीर में लश्कर चीफ अबु कासिम का करीबी था. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार यह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. अब तक इसकी हरकतों की वजह से सात पुलिसवालों की मौत हुई है. यह दो साल तक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान के मुरीदकी में इसे आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी.