दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ साल की पहली फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है.

Padmaavat box office, padmaavat film box office collection , 100 crore club
नई दिल्ली:  दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ साल की पहली फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है. फिल्म ने पहले वीकएंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस आंकड़े को पार करने के बाद ये फिल्म साल 2018 की पहली फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है. फिल्म एनालिस्ट रमेशा बाला के अनुसार फिल्म इस वीकेंड पर 110 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने रविवार को 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म ने 27 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने 19 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था और इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन यानि शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए की कमाई की. कुल मिलाकर अब फिल्म करीब 115 करोड़ रुपए की कमाई की है. आपको बता दें कि ‘पद्मावत’ की रिलीज से एक दिन पहले इस फिल्म की पेड स्क्रीनिंग रखी गई. इस पेड स्क्रीनिंग के जरिए फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमा लिए थे.

आपको बता दें कि फिल्म पद्मावत को लेकर हो रहा विरोध अभी तक थमा नहीं है. आए दिन कहीं न कहीं से फिल्म को लेकर हो रहे प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म को लेकर करणी सेना ने कड़ा ऐतराज जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में प्रदर्शकारियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने करीब 45 लोगों को हिरासत में लिया है.