गुजरात में छठी बार लहराया भगवा, बीजेपी 99, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे
गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में जहां कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दी है. लेकिन दक्षिण और मध्य गुजरात में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से पीछे छोड़कर बहुमत के आंकड़े को छू लिया है
नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी 99 और कांग्रेस 80 सीट पर आगे है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दी है. लेकिन दक्षिण और मध्य गुजरात में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से पीछे छोड़कर बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव जीत गए है. कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी के बाबूभाई बोखरिया से हार गए है.
निर्दलीय उम्मीदवार दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम सीट से जीत दर्ज की है. राधनपुर सीट से कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने जी दर्ज की है, मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल मांडवी सीट से हार गए है. हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए इसे गुजरात के विकास की जीत बताया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा ‘जीता विकास, जीता गुजरात, जय-जय गरवी गुजरात’
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर पार्टी मुख्यालय में प्रेस को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि यह जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की हार है. अमित शाह ने कहा कि देश का लोकतंत्र अब इन तीनों नासूरों से दूर हो कर विकास करेगा. अमित शाह ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है. अमित शाह ने कहा कि इन चुनावों में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. बीजेपी ने जातिवादी लहर के बीच अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है.
अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने पूरे गुजरात को जातिवाद की आग में झोंकने का प्रयास किया उसे जनता ने विफल कर दिया है. अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद से मोदी जी के नेतृत्व में करीब 19 राज्यों में हमारी सरकारें है. इनमें 14 में बीजेपी की सरकार है वहीं 5 राज्यों में हमारे गठबंधन की सरकार है.