दिल्ली : बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को मार्शलों ने विधानसभा से बाहर निकाला
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी विधायक और बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को गुरुवार को दिल्ली विधानसभा से मार्शलों ने बाहर कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा चेतावनियां देने के बावजूद उनके तथा आप के अन्य विधायकों के बीच बहस के बाद यह कदम उठाया गया. विधानसभा का मौजूदा सत्र तीन जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा में यह दूसरा मौका है जब कपिल मिश्रा को मार्शलों ने बाहर किया. इससे पहले मई में उन्हें एक दिवसीय सत्र के दौरान सदन से बाहर किया गया था.
बर्खास्त जल मंत्री बुधवार को हुई घटना के विरोध में गुरुवार को काली पट्टी पहनकर विधानसभा में आए थे. बुधवार को आप के विधायकों ने सदन में कागज फेंकने पर दो लोगों से कथित रूप से धक्का मुक्की की थी.
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने गुरुवार को कहा कि कुछ लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मौजूदा विधानसभा सत्र को तीन जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. मौजूदा विधानसभा सत्र की अवधि गुरुवार को खत्म हो रही थी.
विधानसभा सत्र अब शुक्रवार और फिर सोमवार, यानी दो दिन और चलेगा. सप्ताहांत पर छुट्टी रहेगी.