नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की खूब तारीफ की है. सोमवार सुबह अपने ट्वीट में भाजपा सांसद ने राजनेताओं को हिदायत दी है कि अब बहुत हो चुका है. नकारात्मक राजनीति और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिललिला जो चल रहा है, उस पर विराम लगना चाहिए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा कि लालू यादव, अरविंद केजरीवाल या सुशील मोदी आप लोगों ने नकारात्मक राजनीति को चरम पर पहुंचा दिया है, अब बस कीजिए. आरोप साबित करिये वरना चुप रहिए. कीचड़ उछालना बंद कीजिए.

एक अन्य ट्वीट में भाजपा सांसद ने लिखा, अब आप लोग अपनी ये बयानबाजी बंद कीजिए या पैक अप कर लीजिए. आप लोग मीडिया के लोगों को एक से बढ़कर एक और सनसनीखेज कहानियां गढ़कर जो दे रहे हैं वो सिर्फ एक रात की सनसनीखेज कहानी होती है. अब बहुत हो चुका है, इस तरह की राजनीति करना बंद कीजिए.

सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिला हूं, लेकिन केजरीवाल एक ऐसे नेता हैं जिनकी जनता में काफी ज्यादा साख है. उन्होंने समाज को बेहतर बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने जनता से ढेर सारे वादे किए हैं लेकिन क्या हुआ?

एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता ने अपनी पार्टी को ईमानदार पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ईमानदारी, पारदर्शिता और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि जब तक साक्ष्य ना हो किसी पर इल्जाम लगाना ठीक नहीं है.