उदयपुर: उदयपुर के एक प्राइवेट मेडिकल कालेज और अस्पताल के डॉक्टर्स ने पंद्रह दिन के चार सौ सत्तर ग्राम वजन के नवजात के दिल की सक्सेसफुल सर्जरी की है. ऐसा दावा है कि क्लोज हार्ट सर्जरी की गई है.

अस्पताल के कार्डियक वेसक्यूलर और थोरेसिक सर्जन डा. संजय गांधी ने बताया कि नवजात को सांस लेने में तकलीफ थी. इसके बाद उसकी जांच की गई और जांच रिपोर्ट के आधार उसके दिल का आपरेशन करने का निर्णय लिया गया. जांच रिपोर्ट में नवजात के फेफडों और दिल में सूजन थी और फेफडों में आवश्यकता से अधिक रक्त प्रवाह के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

डा. गांधी ने बताया कि नवजात की पांच मई को हार्ट सर्जरी की गई. उन्होंने कहा कि कम वजनी नवजात का ऑपरेशन तकनीकी रूप से बेहद मुश्किल, चुनौतिपूर्ण और जोखिम भरा होता है.