नई दिल्ली :

केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की जरूरत है तथा पहले के हमलों से सबक लेते हुए अधिक मजबूत प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित किया जाना चाहिए.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत ‘अच्छे’ या ‘बुरे’ आतंकवादी की कोई श्रेणी नहीं तय कर सकता है और उसके लिए सभी आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी हैं.

सिंह ने कहा, ‘इस्राइल ने अपने अतीत के हमले के अनुभवों से सीखा और ठोस प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित की.’ वह आतंकवाद विरोधी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.