उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है. कर्णप्रयाग सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद 9 मार्च को वोटिंग होगी.

वोटिंग के ताजा अपडेट:
उत्तराखंड चुनाव:
चमोली में 10 बजे तक 15% मतदान
उत्तराखंड चुनाव: हरीश रावत ने कहा-हम सरकार बनाएंगे
यूपी चुनाव: बदायूं में 11 बजे तक 24% मतदान
यूपी चुनाव: शाहजहांपुर में बूथ 251 पर ईवीएम खराब होने से रुका मतदान, केंद्रीय मंत्री कृष्णराज मतदान करने पहुंची थी
यूपी चुनाव: बिजनौर में 11 बजे तक 27% मतदान
उत्तराखंड चुनाव: रुद्रप्रयाग में 11 बजे तक 21% मतदान
उत्तराखंड चुनाव: कोटद्वार में 11 बजे तक 20% मतदान
यूपी चुनाव:
9 बजे तक 11 फीसदी मतदान
यूपी चुनाव :
बरेली में वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने डाला वोट
उत्तराखंड चुनाव: पहले घंटे में 6 फीसदी मतदान
उत्तराखंड चुनाव:ऋषिकेश में 10 बजे 14% मतदान
यूपी चुनाव :सहारनपुर में 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान
यूपी चुनाव :मुरादाबाद में 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान

रामदेव ने डाला वोट, बोले-इस बार कई राजनीतिक सूरमा ढहेंगे
बुधवार को बाबा रामदेव ने भी वोट डाला. हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर वो मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- सब काम छोड़कर वोट देने आता हूं. आप सब भी वोट देने के लिए जरूर निकलें. ड्राइंग रूम में बैठकर बड़ी बड़ी बाते मत कीजिए, अपने पंसद का नेता चुनिए. मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश है. देश के हित के लिए जिनकी नीयत और नीतियां अच्छी हैं उन्हें वोट दीजिए. इस बार के चुनावी परिणाम राजनीतिक उथल-पुथल करने वाले होंगे. इस आंधी में बड़े बड़े सूरमा ढहेंगे.

इन सीटों पर है मतदान1. सहारनपुरः बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह

2. बिजनौरः नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर
3. मुरादाबादः कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी
4. संभलः चंदौसी, असमौली, संभल, गुन्नौर
5. रामपुरः स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर मिलक
6. बरेलीः बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, आंवला
7. अमरोहाः धनौरा, नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर
8. पीलीभीतः पीलीभीत, बरखेड़ा, पुरनपुर, बीसलपुर
9. लखीमपुर खीरीः पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी
10. शाहजहांपुरः कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौला
11. बदायूं: बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज

यूपी चुनाव में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहीं हैं. गठबंधन के अलावा बीएसपी, बीजेपी, और राष्ट्रीय लोक दल के बीच कड़ा मुकाबला है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 721 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद होगी. दूसरे चरण में 82 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरी रही हैं.

किस पार्टी से कितने प्रत्याशी

– समाजवादी पार्टी- 51
– बहुजन समाज पार्टी- 67
– भारतीय जनता पार्टी- 67
– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस- 18
– राष्ट्रीय लोकदल- 52
– निर्दलीय और अन्य- 466

दूसरे चरण के चुनाव में यूपी की मुरादाबाद शहर सीट में सबसे ज्यादा मतदाता हैं. साथ ही महिला मतदाताओं के लिहाज से भी ये विधानसभा सीट अव्वल है. बिजनौर जिले की धामपुर विधानसभा सीट पर वोटर की संख्या सबसे कम है और यहीं पर सबसे कम महिला वोटर हैं.

पहले चरण में 64 फीसदी मतदान
यूपी चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर कुल 64% मतदान हुआ था. जबकि साल 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिले शामिल थे.