टेक्सास यूनिवर्सिटी के रिसर्च ने केली ब्रुक्स की बॉडी को महिलाओं के लिए परफेक्ट बॉडी बताया
परफेक्ट बॉडी कैसी होती है इसपर लंबी बहस रही है.
किसी का मानना है कि ज़ीरो फिगर परफेक्ट है तो किसी को लगता है कि ज़ीरो फिगर से हेल्थ इश्यूश हो सकते हैं.
ऐसे में एक ऐसी सेलिब्रिटी की बॉडी को वैज्ञानिकों ने परेफेक्ट बॉडी का मालिक बताया है जिसके वेट फैशन जगत के हिसाब से ज़्यादा है.
यहां बात अंग्रेज़ मॉडल केली ब्रुक्स की हो रही है जो एक टीवी प्रेज़ेंटर भी हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि वे बिल्कुल परफेक्ट बॉडी की मालिक हैं.
टेक्सास यूनिवर्सिटी के रिसर्च में ये बात सामने आई है कि हाइट, वेट, बालों की लंबाई और चेहरे के हिसाब से केली ब्रूक्स परफेक्ट बॉडी की मालकिन हैं.
केली तस्वीरों से आपको उनकी उम्र को लेकर धोखा हो रहा होगा.
हम आपको उनकी असली उम्र बताते हैं.
केली महज़ 34 साल की हैं.
सबसे बड़ी बात ये है कि केली ने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई.
वैसे इस रिसर्च के आने के पहेल ब्यूट एक्सपर्ट्स ने उनकी बजन को टेढ़ी निगाहों से देखा है.
लेकिन इस रिसर्च से उन महिलाओं को बल मिलेगा जिन्हें अपने वजन को लेकर शिकायत रहती है.