FotorCreated

परफेक्ट बॉडी कैसी होती है इसपर लंबी बहस रही है.
2016_12image_14_49_067585557000000000000-ll

किसी का मानना है कि ज़ीरो फिगर परफेक्ट है तो किसी को लगता है कि ज़ीरो फिगर से हेल्थ इश्यूश हो सकते हैं.

14504918_1660484784263740_3346709031816265728_n

ऐसे में एक ऐसी सेलिब्रिटी की बॉडी को वैज्ञानिकों ने परेफेक्ट बॉडी का मालिक बताया है जिसके वेट फैशन जगत के हिसाब से ज़्यादा है.
14515851_1628259130804064_2665301350635536384_n

यहां बात अंग्रेज़ मॉडल केली ब्रुक्स की हो रही है जो एक टीवी प्रेज़ेंटर भी हैं.

14590983_1429661450385144_4678446685133733888_n

वैज्ञानिकों का कहना है कि वे बिल्कुल परफेक्ट बॉडी की मालिक हैं.
14591914_1822306998026294_3490430800887808000_n

14607119_1297094746980139_6775541510529089536_n(1)

टेक्सास यूनिवर्सिटी के रिसर्च में ये बात सामने आई है कि हाइट, वेट, बालों की लंबाई और चेहरे के हिसाब से केली ब्रूक्स परफेक्ट बॉडी की मालकिन हैं.
14701271_1663848127239198_1407193661703192576_n

केली तस्वीरों से आपको उनकी उम्र को लेकर धोखा हो रहा होगा.
15035775_1244096838989317_8734383791092531200_n

हम आपको उनकी असली उम्र बताते हैं.
15251585_372528969762601_6638795391116509184_n

केली महज़ 34 साल की हैं.
1-compressed

सबसे बड़ी बात ये है कि केली ने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई.
2-compressed

वैसे इस रिसर्च के आने के पहेल ब्यूट एक्सपर्ट्स ने उनकी बजन को टेढ़ी निगाहों से देखा है.
3-compressed

लेकिन इस रिसर्च से उन महिलाओं को बल मिलेगा जिन्हें अपने वजन को लेकर शिकायत रहती है.