बार-बार नोट बदलने वालों पर कसेगा शिकंजा, आज से हाथों पर लगेगी स्याही
नोट बदलने के लिए बैंकों के बाहर मची अफरातफरी पर लगाम लगाने के सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब नोट बदलने बैंक पहुंचने वाले लोगों के हाथों पर स्याही लगाई जाएगी जिससे वह दोबारा नोट बदलने के लिए न पहुंच सके।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस कान्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया कि कुछ लोग लगातार नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं जिसकी वजह से नए लोगों को नोट नहीं मिल पा रहे हैं। सरकार ने इस बात को गंभीरता से लिया है इसलिए अब जो भी नोट बदलवाने के लिए बैंक पहुंचेगा उसके हाथों पर एक विशेष स्याही लगाई जाएगी। जिससे वह दोबारा नोट बदलवाने न पहुंच सके।