आइपीएल नीलामी में युवी, दिनेश सबसे मंहगे
इंडियन प्रीमियर लीग [आइपीएल] का कोई मैच हो या खिलाड़ियों की नीलामी, सही पूर्वानुमान लगा पाना शायद किसी के बस की बात नहीं। बुधवार को बेंगलूर में आइपीएल के सातवें संस्करण के लिए लगी बोली में ऐसे दो खिलाड़ियों का जैकपॉट लग गया, जो राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ये दो खिलाड़ी हैं, जबरदस्त ऑलराउंडर युवराज सिंहऔर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक। 14 मार्की खिलाड़ियों में शामिल युवी और दिनेश पर तीन फ्रेंचाइजियों की नजर थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर [आरसीबी] ने दिन की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 14 करोड़ रुपये में युवी को खरीद लिया, जबकि दिनेश कार्तिक के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। आरसीबी के मालिक विजय माल्या ने कहा, ‘टीम के कप्तान विराट कोहली चाहते थे कि युवी को टीम में शामिल किया जाए।’
दिनेश में दिल्ली की टीम ने शुरू से ही रुचि दिखाई। उनके अलावा हैदराबाद सनराइजर्स भी दिनेश पर बोली लगा रहा था। बोली की राशि दस करोड़ पहुंचने पर कोलकाता नाइटराइडर्स [केकेआर] भी इसमें कूद पड़ी लेकिन उसने जल्द ही अपने हाथ वापस खींचते हुए दिनेश को दिल्ली की टीम में जाने दिया। पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले दिनेश को मुंबई की टीम को अंत समय में रिटेन नहीं करने का फैसला किया और इसका फायदा दिनेश को ही हुआ। 2012 में मुंबई ने दिनेश को किंग्स इलेवन पंजाब से करीब 10 लाख डॉलर में खरीदा था, जबकि बाजार में उनकी कीमत 20 लाख डॉलर पार कर गई।
दो दिन चलने वाली नीलामी के पहले दिन कुल 70 खिलाड़ियों की बोली लगी। इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने कुल 212.35 करोड़ रुपये खर्च किए। हाल ही में विवादों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें उनकी पुरानी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा। डेयरडेविल्स ने भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व में चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य रह चुके मुरली विजय को पांच करोड़ रुपये में खरीदा। विजय नीलामी के दौरान बिकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। टॉप फॉर्म में चल रहे वनडे का सबसे तेज शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज कोरे एंडरसन 4.50 करोड़ रुपये में बिके। उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा।
कंगारुओं की खूब लगी बोली
किंग्स इंलेवन पंजाब की नजर खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रही। पंजाब ने एशेज मैच के हीरो मिशेल जॉनसन को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, जॉर्ज बेली, शॉन मार्श भी पंजाब के खाते में गए। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 5.5 करोड़ रुपये में बिके, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। मिशेल स्टार्क को आरसीबी ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा। स्टीवन स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये कीमत लगाई।
आइपीएल में टीमों की स्थिति
—————–
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
युवराज सिंह, भारत, ऑलराउंडर, 14 करोड़
मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज, 5 करोड़
एल्बी मोर्केल, द. अफ्रीका, ऑलराउंडर, 2.4 करोड़
वरुण एरोन, भारत, गेंदबाज, 2 करोड़
अशोक डिंडा, भारत, गेंदबाज, 1.5 करोड़
पार्थिव पटेल, भारत, बल्लेबाज/विकेटकीपर, 1.4 करोड़
मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका, गेंदबाज, 1 करोड़
रवि रामपॉल, वेस्टइंडीज, गेंदबाज, 90 लाख
निक मैडिंसन, ऑस्ट्रेलिया, बल्लेबाज 50 लाख
एबी डिविलियर्स, द. अफ्रीका, बल्लेबाज/विकेटकीपर, रिटेन
विराट कोहली, भारत, बल्लेबाज, रिटेन
क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, बल्लेबाज, रिटेन
———————–
कोलकाता नाइट राइडर्स :::
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
जैक्स कैलिस, द. अफ्रीका, ऑलराउंडर, 5.5 करोड़
रॉबिन उथप्पा, भारत, बल्लेबाज, 5.0 करोड़
पीयूष चावला, भारत, गेंदबाज, 4.25 करोड़
यूसुफ पठान, भारत, ऑलराउंडर, 3.25 करोड़
मोर्नी मोर्केल, द. अफ्रीका, गेंदबाज, 2.8 करोड़
विनय कुमार, भारत, गेंदबाज, 2.8 करोड़
शाकिब अल हसन, बांग्लादेश, ऑलराउंडर, 2.8 करोड़
उमेश यादव, भारत, गेंदबाज, 2.6 करोड़
सुनील नरेन, वेस्टइंडीज, गेंदबाज, रिटेन
गौतम गंभीर, भारत, बल्लेबाज, रिटेन
——————
किंग्स इलेवन पंजाब :::
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
मिशेल जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया, ऑलराउंडर, 6.5 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया, ऑलराउंडर, 6.0 करोड़
जॉर्ज बेली, ऑस्ट्रेलिया, बल्लेबाज, 3.25 करोड़
वीरेंद्र सहवाग, भारत, बल्लेबाज, 3.2 करोड़
शॉन मार्श, ऑस्ट्रेलिया, बल्लेबाज, 2.2 करोड़
रिद्धीमान साहा, भारत, बल्लेबाज/विकेटकीपर, 2.2 करोड़
चेतेश्वर पुजारा, भारत, बल्लेबाज, 1.9 करोड़
एल. बालाजी, भारत, गेंदबाज, 1.80 करोड़
तिषारा परेरा, श्रीलंका, ऑलराउंडर, 1.6 करोड़
परविंदर अवाना, भारत, गेंदबाज, 65 लाख
डेविड मिलर, द. अफ्रीका, बल्लेबाज, रिटेन
मनन वोहरा, भारत, बल्लेबाज, रिटेन
—————–
चेन्नई सुपरकिंग्स :::
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
फाफ डु प्लेसिस, द. अफ्रीका, बल्लेबाज, 4.75 करोड़
ड्वेन स्मिथ, वेस्टइंडीज, बल्लेबाज, 4.5 करोड़
ब्रैंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड, बल्लेबाज/विकेटकीपर, 3.25 करोड़
मोहित शर्मा, भारत, गेंदबाज, 2.0 करोड़
आशीष नेहरा, भारत, गेंदबाज, 2.0 करोड़
बेन हिल्फेनहास, ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज, 1.0 करोड़
मैट हेनरी, न्यूजीलैंड, गेंदबाज, 30 लाख
एस. बद्री, वेस्टइंडीज, गेंदबाज, 30 लाख
ड्वेन ब्रावो, वेस्टइंडीज, गेंदबाज, रिटेन
रवींद्र जडेजा, भारत, ऑलराउंडर, रिटेन
आर. अश्विन, भारत, गेंदबाज, रिटेन
सुरेश रैना, भारत, बल्लेबाज, रिटेन
एमएस धौनी, भारत, बल्लेबाज/विकेटकीपर, रिटेन
—————
दिल्ली डेयरडेविल्स :::
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
दिनेश कार्तिक, भारत, बल्लेबाज/विकेटकीपर, 12.5 करोड़
केविन पीटरसन, इंग्लैंड, बल्लेबाज, 9.0 करोड़
मुरली विजय, भारत, बल्लेबाज, 5.0 करोड़
मुहम्मद शमी, भारत, गेंदबाज, 4.25 करोड़
नाथन कॉल्टर-नील, ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज, 4.25 करोड़
क्विंटन डि कॉक, द. अफ्रीका, बल्लेबाज/विकेटकीपर, 3.5 करोड़
मनोज तिवारी, भारत, बल्लेबाज, 2.8 करोड़
जयदेव उनादकट, भारत, गेंदबाज, 2.8 करोड़
जेपी डुमिनी, द. अफ्रीका, बल्लेबाज, 2.2 करोड़
राहुल शर्मा, भारत, गेंदबाज, 1.9 करोड़
लक्ष्मीरत्न शुक्ला, भारत, ऑलराउंडर, 1.5 करोड़
जेम्स नीशम, न्यूजीलैंड, ऑलराउंडर, 1.0 करोड़
सौरभ तिवारी, भारत, बल्लेबाज, 70 लाख
——————
राजस्थान रॉयल्स :::
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
स्टीवन स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया, ऑलराउंडर, 4.0 करोड़
ब्रैड हॉज, ऑस्ट्रेलिया, बल्लेबाज, 2.4 करोड़
टिम साउथी, न्यूजीलैंड, गेंदबाज, 1.2 करोड़
अभिषेक नायर, भारत, ऑलराउंडर, 1.0 करोड़
केन रिचर्डसन, ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज, 1.0 करोड़
बेन कटिंग, ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज, 80 लाख
स्टुअर्ट बिन्नी, भारत, ऑलराउंडर, रिटेन
जेम्स फॉकनर, ऑस्ट्रेलिया, ऑलराउंडर, रिटेन
अजिंक्य रहाणे, भारत, बल्लेबाज, रिटेन
शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया, ऑलराउंडर, रिटेन
संजू सैमसन, भारत, बल्लेबाज/विकेटकीपर, रिटेन
—————–
मुंबई इंडियंस :::
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
माइकल हसी, ऑस्ट्रेलिया, बल्लेबाज, 5.0 करोड़
कोरे एंडरसन, न्यूजीलैंड, ऑलराउंडर, 4.5 करोड़
प्रज्ञान ओझा, भारत, गेंदबाज, 3.25 करोड़
जहीर खान, भारत, गेंदबाज, 2.6 करोड़
जोश हेजलवुड, ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज, 50 लाख
लसिथ मलिंगा, श्रीलंका, गेंदबाज, रिटेन
रोहित शर्मा, भारत, बल्लेबाज, रिटेन
कीरोन पोलार्ड, वेस्टइंडीज, ऑलराउंडर, रिटेन
हरभजन सिंह, भारत, गेंदबाज, रिटेन
अंबाति रायुडू, भारत, बल्लेबाज, रिटेन
—————-
हैदराबाद सनराइजर्स :::
खिलाड़ी, देश, विशेषज्ञता, कीमत (रुपये में)
डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया, बल्लेबाज, 5.5 करोड़
अमित मिश्रा, भारत, गेंदबाज, 4.75 करोड़
भुवनेश्वर कुमार, भारत, गेंदबाज, 4.25 करोड़
एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया, बल्लेबाज, 4.0 करोड़
डेरेन सैमी, वेस्टइंडीज, ऑलराउंडर, 3.5 करोड़
इशांत शर्मा, भारत, गेंदबाज, 2.6 करोड़
इरफान पठान, भारत, ऑलराउंडर, 2.4 करोड़
एम हेनरिक्स, ऑस्ट्रेलिया, ऑलराउंडर, 1.0 करोड़
जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज, गेंदबाज, 75 लाख
वेणुगोपाल राव, भारत, बल्लेबाज, 55 लाख
ब्रैंडन टेलर, जिंबाब्वे, बल्लेबाज/विकेटकीपर, 30 लाख
डेल स्टेन, द. अफ्रीका, गेंदबाज, रिटेन
शिखर धवन, भारत, बल्लेबाज, रिटेन