सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार बोले मोदी- लोग जैसे बाल नोंचने लगे थे, कहते थे- मैं कुछ करता नहीं
- मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी में शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने आए थे।
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के 15 दिन बाद शुक्रवार को पहली बार इस बारे में बयान दिया। उन्होंने सीधे तौर पर पीओके में आर्मी की कार्रवाई का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन कहा, “रोज मेरे बाल नोंच लिए जाते थे। कहा जाता था कि मोदी सो रहा है। मोदी कुछ कर नहीं रहा है। लेकिन जैसे हमारी सेना बोलती नहीं, पराक्रम करती है। हमारे रक्षा मंत्री भी बोलते नहीं हैं।” बता दें कि मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी में शहीदों के सम्मान में बने शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने आए थे। उनके साथ मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे।