न्यूड सीन को लेकर बोली हीरोइन, ‘अपने शरीर को लेकर शर्म क्यों करूं’
फिल्म पार्च्ड में न्यूड सीन देकर चर्चा में आईं राधिका आप्टे के निंदकों को उन्होंने करारा जवाब दिया है। राधिका ने अलग-अलग किरदार निभाकर हीरोइनों से अलग अपनी जगह बना ली है। उनके किरदार में दर्शकों को विविधताएं देखने को मिलती हैं। वो अपने सीन को रियल बनाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाती हैं।