दिल्ली के समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को केजरीवाल मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है.

images

बुधवार को मीडिया में एक सीडी सामने आई जिसमें कथित तौर पर ‘संदीप कुमार दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालात में’ नज़र आ रहे हैं.

संदीप कुमार दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के तीसरे ऐसे मंत्री हैं जिन्हें हटाया गया है.

संदीप कुमार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं इन आरोपों को सिरे से नकारता हूँ. ये जांच का विषय है. मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है. मैं एक दलित हूँ और दलित समाज का चेहरा बन रहा था इसलिए मुझे निशाना बनाया गया है.”

aap1-22_647_090116083212

दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर मौजूद संदीप कुमार के प्रोफाइल के अनुसार क़ानून में स्नातक 34 वर्षीय संदीप कॉलेज के दिनों से ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं.

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में वो आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा इलाक़े से रिकॉर्ड मतों से जीते थे.

साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भी आप ने उन्हें टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

साल 2012 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़ने से पहले वो उत्तर प्रदेश के मेरठ में वक़ालत करते थे.

संदीप कुमार पिछले साल भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि वो प्रतिदिन सुबह उठकर अपनी पत्नी के पैर छूते हैं.

संदीप की तथाकथित सीडी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं.

भाजपा सांसद परेश रावल ने ट्वीट किया, ”वो परेशान करते रहे, उसके बावजूद, हम….स्कैंडल करते रहे.”

वहीं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने ट्वीट किया, ”अगर आप में शर्म और नैतिकता बची है तो संदीप कुमार को पार्टी से भी बाहर निकाले.”

index

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट किया, ”संदीप कुमार का यह काम चौंकानेवाला और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोग मंत्री बनने के लायक नहीं हैं, महिला और बाल कल्याण तो दूर की बात है….अच्छी सरकार ने उन्हें हटा दिया है.”

387570-pti-swati-maliwal