घर लौटीं पीवी सिंधु पर फूलों की बारिश, खुली बस में सवार होकर जा रही हैं स्टेडियम
हैदराबाद: ओलिंपिक में रजत पदकधारी पीवी सिंधु घर लौट आई हैं. उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. उनके साथ कोच गोपीचंद भी मौजूद थे. यहां उन फूलों और गुलदस्तों की बारिश हुई. अब वह गच्चीबोवली के जीएमसी स्टेडियम तक खुली बस में सवार होकर जा रही हैं. स्टेडियम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
फैन्स काफी संख्या में सिंधु की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर आंध्र और तेलंगाना दोनों सरकारों के अधिकारी सिंधु के स्वागत के लिए मौजूद थे. इस मौके पर हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच का रूट डायवर्ट किया गया है.
तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस भव्य स्वागत की अगुवाई कर रहे हैं. और इस संबंध में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जीएमसी एयरपोर्ट पर पीवी सिंधु के स्वागत की तैयारी पूरी हो गई है.
सिंधु के स्वागत के लिए उमडे हैदराबाद के लोग.
पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु ने कहा, ओलिंपिक का पदक जीतना मेरा सपना था, लेकिन मैं कभी यह सोचकर नहीं आयी थी कि यहां तक पहुंचुंगी. यह मेरे जीवन का बेहतरीन हफ्ता साबित हुआ है. मैं अपने खेल और प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. मैं गोल्ड मेडल से चूक गई, फिर भी खुशी है कि अपने सिल्वर मेडल के जरिए भारतीय खेल प्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान ला पाई.
उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में मेरे माता-पिता का बड़ा योगदान है. उन्हें जीवन में कई बार कई स्तर पर मेरे लिए, अपनी खुशियां छोड़नी पड़ीं. खासकर मेरे कोच और मेरे सपोर्टिंग स्टाफ ने मुझ पर काफी मेहनत की, जिसकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाई. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.