रियो में इतिहास रचने के बाद बोलीं पीवी सिंधु, सोचा नहीं था मैं पदक जीतूंगी
रियो डी जनेरियो। ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे 31वें ओलंपिक खेलों में भारत को बैडमिंटन में पहला रजत पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी पी.वी. सिन्धु ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने शुरुआत में सोचान नहीं था कि वह पदक जीत पाएंगी।
सिंधु ने ओलंपिक में शुक्रवार को ही महिला एकल वर्ग के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाया है। फाइनल में उन्हें विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन ने मात दी है।
मारिन ने 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को 19-21, 21-12, 21-15 से हराया। सिंधु का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ओलंपिक में इतिहास रच दिया। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। साथ ही बैडमिंटन में भारत को रजत पदक दिलाने वाली भी पहली खिलाड़ी हैं। इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने देश को बैडमिंटन में पहला पदक दिलाया था। उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
मैच के बाद सिंधु ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ओलंपिक में रजत पदक जीत सकी। हां, स्वर्ण इससे काफी बेहतर होता, लेकिन मैं अच्छा खेली। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मैंने नहीं सोचा था कि मैं पदक जीत पाऊंगी, लेकिन जब मैं पदक की दौड़ में आई तो मेरा लक्ष्य अच्छा खेलना था, जोकि मैंने किया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला।
विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने कहा कि मेरी प्रतिद्वंद्वी ने भी शानदार खेल खेला। मैंने उन सभी रणनीतियों को अपनाया जिनके बारे में हमने चर्चा की थी। मैं रजत पदक जीत कर काफी खुश हूं।