सानिया-बोपन्ना की जोड़ी सेमी फ़ाइनल में
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने रियो ओलंपिक के मिश्रित युगल सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.
भारतीय जोड़ी ने क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और हेदर वॉटसन की जोड़ी को हराया.
सानिया और बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को 6-4, 6-4 से मात दी.
एक और जीत के बाद सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना पदक के और करीब पहुंच जाएंगे.
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की सैम स्टोसर और जॉनेथन पीयर्स की जोड़ी को 7-5, 6-4 से हराकर क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
चार साल पहले लंदन ओलंपिक में सानिया मिर्ज़ा लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची थी.
दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी एंडी मरे ने लॉरा रॉबसन के साथ लंदन ओलंपिक में मिश्रित युगल मुकाबलों में रजत पदक जीता था.लेकिन सानिया बोपन्ना के सामने कुछ ज़्यादा कमाल नहीं दिखा सके और रियो ओलंपिक में इस कैटेगरी में उनकी उम्मीद ख़त्म हुई.
वहीं उनकी जोड़ीदार हेदर वॉटसन इस साल विंबलडन में मिश्रित युगल कैटेगरी में चैम्पियन रही हैं.