80 हजार कर्मचारियों के भत्तों में तीन गुना इजाफा
चुनावी साल में अखिलेश सरकार ने निकायों के सफाई कर्मचारियों समेत अन्य कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य कर्मियों की तरह अब इन कर्मचारियों के भत्तों में तीन गुना इजाफा किया गया है।सरकार के इस फैसले प्रदेश के 75-80 हजार कर्मियों को फायदा मिलेगा। दरअसल, 1976 के बाद निकायों के कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी जबकि राज्य कर्मियों के भत्ते बढ़ते रहे हैं। 
स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ लंबे अर्से से भत्ता बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहा था। जस्टिस एसटीएस रिजवी की अध्यक्षता में गठित वेतन समिति (2008) ने महंगाई व अन्य स्थितियों को देखते हुए निकाय कर्मचारियों केभत्तों को कम से कम तीन गुना बढ़ाने की सिफारिश की थी। सरकार ने कर्मचारी महासंघ की मांग और वेतन समिति की सिफारिश के मद्देनजर भत्ता बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को पिछले दिनों मंजूरी दे दी थी। इसके आधार पर सचिव नगर विकास विभाग ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया।




