मंदसौर। जिले के शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेम में ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीयन के बाद दस्तावेजों के सत्यापन का समय भी पूरा हो गया। अब प्रवेश प्रक्रिया पर पूर्ण विराम लग गया है। बुधवार को अंतिम दिन तक जिले के 9 शासकीय महाविद्यालयों में 7300 विद्यार्थी सत्यापन करा चुके हैं। सीतामऊ महाविद्यालय में बीए संकाय में ज्यादा आवेदन आने से उच्च शिक्षा विभाग से सीटें बढ़ाने की मांग की गई। बुधवार शाम तक राजीव गांधी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में 841 व कन्या महाविद्यालय में 77 विद्यार्थियों ने दस्तावेजों के सत्यापन कराए हैं।

वर्ष 2015-16 के लिए 21 मई से कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। 22 जून को पंजीयन बंद होने के बाद प्रवेश से वंचित रह गए विद्यार्थियों की मांग पर उच्च शिक्षा विभाग ने 7 से 15 जुलाई तक आवेदन व पंजीयन का एक और मौका दिया था। इसकी समय सीमा भी बुधवार को समाप्त हो गई। बुधवार को दिन भर महाविद्यालयों में विद्यार्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचते रहे। बुधवार शाम तक बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य स्नातक कक्षाओं के प्रथम सेम के लिए कुल 7300 विद्यार्थियों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराए हैं।

फीस जमा होने के

बाद प्रवेश पक्का

ऑनलाइन आवेदन के बाद दस्तावेजों का सत्यापन करा चुके विद्यार्थियों को सीएलसी राउंड में 16 व 17 जुलाई को दस्तावेज जमा कराना होंगे। इसके बाद 21 से 25 जुलाई के मध्य फीस जमा करा कर अपना प्रवेश पक्का करना होगा।

कहां कितनों ने

कराया सत्यापन

जिले के लीड कॉलेज राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 4324 विद्यार्थी पहुंचे। शासकीय कन्या महाविद्यालय में 505, शासकीय महाविद्यालय पिपलियामंडी में 343, शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में 435, शासकीय महाविद्यालय गरोठ में 879, शासकीय महाविद्यालय भानपुरा में 119 विद्यार्थियों ने सत्यापन कराया है।

नए कॉलेजों में भी

आए विद्यार्थी

नए शिक्षा सत्र से प्रारंभ हुए सुवासरा, शामगढ़ और मल्हारगढ़ महाविद्यालय में भी एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़, शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ व शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में कुल 650 विद्यार्थियों ने सत्यापन कराया है।

सीतामऊ में कम

पड़ गई सीटें

सीतामऊ शासकीय महाविद्यालय में बीए और बीएससी संकाय में प्रवेश दिए गए हैं। बीए में 175 सीटें उपलब्ध हैं। बुधवार शाम तक 128 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं। शेष 47 सीटों पर प्रवेश के लिए 160 आवेदन लगे हुए हैं। जिन्हें सीएलसी राउंड में प्रवेश दिया जाएगा। बीएससी में उपलब्ध 200 सीटों के लिए केवल 100 ने ही सत्यापन कराया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीएल खिंची ने बुधवार को अतिक्ति संचालक उच्च शिक्षा से चर्चा कर सीटें बढ़ाने की मांग की।

स्नातकोत्तर के लिए

तीन दिन शेष

राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय मंदसौर में स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रकिया के अंतर्गत सत्यापन की समय सीमा समाप्त हो गई है। बुधवार शाम तक दोनों महाविद्यालयों में कुल 918 विद्यार्थियों ने ही सत्यापन कराया है। राजीव गांधी महाविद्यालय में 841 ने एवं कन्या महाविद्यालय में मात्र 77 ने सत्यापन कराया है। सत्यापन के बाद अब 17 व 20 जुलाई को विद्यार्थियों को दस्तावेज जमा कराने होंगे। इसके बाद 21 तारीख से 25 तक फीस जमा करा कर अपना प्रवेश पक्का करना होगा।