67वें जन्मदिन पर PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, बताया 'जीवन जीने की जड़ी-बूटी'

 नई दिल्ली/अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 67वां जन्मदिन है. पार्टी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मना रही है. आज गुजरात में पीएम मोदी का व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है. लेकिन, सबसे पहले नरेंद्र मोदी सुबह करीब 7 बजे अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. यहां वे बिना किसी सुरक्षा तामझामों के ही पहुंचे थे. इसके बाद ट्वीट कर पीएम ने कहा कि ‘मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है.’

PM Modi_Mother

उन्होंने मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उसके बाद उनके साथ बैठकर बातचीत भी की. हरबार की तरह इस बार भी उनकी मां ने उन्हें उपहार दिया. जन्मदिन पर पीएम मोदी माँ से मिलने बिना लावलश्कर के सिर्फ एक कार से गए. कोई सरकारी अधिकारी उनके साथ नहीं था. अहमदाबाद से 11.30 बजे हेलिकॉप्टर से दाहोद जिले के लिमखेडा के लिए रवाना होंगे.

View image on TwitterView image on Twitter
सूरत में जश्न की जोरदार तैयारी है. अतुल बेकरी ओर शक्ति फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पोलेन्ड का सबसे बड़े केक का रिकार्ड टूटने वाला है. मोदीजी के जन्मदिन के लिए तैयार हो रही 9 फीट ऊंची और 4 हजार किलो के पीरामिड के आकार का केक.

PM_Lamp

आज पीएम मोदी आदिवासी समुदाय के बीच आयोजित कार्यक्रम में कई बड़ी योजनाओं का एलान करेंगे. लिमखेडा के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर नवसारी पहुंचेंगे. नवसारी में पीएम मोदी की मौजूदगी में 11 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को किट भी बांटी जाएगी.नवसारी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कई विश्व रिकॉर्ड भी बनेंगे. पहला रिकॉर्ड तब बनेगा जब एक हज़ार दिव्यांग एक साथ दीप जलाएंगे. इसके बाद करीब 1000 व्हील चेयर्स से एक खास आकार बनाया जाएगा. ये भी एक विश्व रिकॉर्ड होगा.