58 वर्षों के वैवाहिक जीवन में कभी पत्नी से नहीं झगड़े प्रणब दा
नई दिल्ली। देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विवाह 22 वर्ष की आयु में 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा मुखर्जी के साथ हुआ था। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं।
शुभ्रा का जन्म बांग्लादेश के नरैल में हुआ था। दस साल की उम्र में वह पूरे परिवार के साथ कोलकाता आ गई थीं। राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी का नामांकन होने के बाद शुभ्रा ने कहा था कि अपने 58 वर्षों के वैवाहिक जीवन में दोनों के बीच एक बार भी कभी लड़ाई नहीं हुई।
शुभ्रा ने बताया था कि प्रणब का प्यार मेरे लिए अलग है। हर दिन वह नहाने के बाद मेरे पास आते थे और मेरा माथा छूकर कुछ मंत्र पढ़ते थे। इसके बाद हमारी दिनचर्या शुरू होती थी।
राजनीति के मामलों में शुभ्रा खुद को काफी असहज पाती थीं। उन्होंने कहा था कि वह राजनीति से लाखों मील दूर हैं। शुभ्रा मुखर्जी एक घरेलू महिला थीं, जिनकी रवींद्र संगीत और नृत्य में रुचि थी।
शुभ्रा के बनाए एक समूह ने रवीन्द्रनाथ टैगौर के लिखे एक ड्रांस ड्रामा का राष्ट्रपति भवन में सितंबर 2013 में मंचन भी किया था। बताया जाता है कि उन्हें बागवानी का शौक था और राष्ट्रपति भवन में फूल-पत्तियों के रखरखाव की वह खुद निगरानी करती थीं।