जनसभा खत्म करने के बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के रीवा के लिए उड़ान भरने से पहले नरेंद्र मोदी को बरेली में 55 मिनट हेलीकॉप्टर में बैठकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की अनुमति का इंतजार करना पड़ा। इससे पहले सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इसी तरह इंतजार कराए जाने के कारण मोदी बरेली की रैली में करीब सवा दो घंटे विलंब से पहुंचे थे। दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, उड्डयन मंत्रालय और उड्डयन मंत्री अजित सिंह द्वारा इस संबंध में देर शाम तक कुछ नहीं कहा गया है। भाजपा ने साजिश का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बरेली की सभा सिर्फ 40 मिनट में निपटाकर मोदी कई औपचारिकताएं दरकिनार कर शीघ्र अगले गंतव्य रीवा जाने के लिए तेजी से मंच से उतरे, लेकिन हेलीकॉप्टर में पहुंचने पर पायलट ने उन्हें बताया कि एटीसी से टेक ऑफ के लिए अनुमति नहीं मिल रही है। मोदी को उम्मीद थी कि दो-चार मिनट में अनुमति मिल जाएगी लिहाजा वह हेलीकॉप्टर में ही बैठे रहे। उनके सुरक्षाकर्मी घेरा बनाकर वहीं खड़े रहे। सुरक्षाकर्मियों ने सभी भाजपा नेताओं को हेलीकॉप्टर से दूर रोक दिया। इंतजार लंबा खिंचता गया, कार्यकर्ताओं और नेताओं में तरह-तरह की अटकलबाजियां शुरू हो गई, प्रशासनिक अधिकारी भी परेशानी महसूस कर रहे थे। यह सब 55 मिनट चला। अंतत: 2.20 बजे एटीसी ने मोदी के हेलीकॉप्टर को टेक ऑफ करने की अनुमति दी। इसके बाद ही मोदी रीवा के लिए उड़ान भर सके। मोदी रीवा की सभा में करीब तीन घंटे की देरी से पहुंचे।

इससे पहले मोदी ने जनसभा में आरोप लगाया था कि उन्हें जान-बूझकर दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया जिससे वह सवा दो घंटे के विलंब से बरेली की रैली में पहुंच सके। इसके लिए उन्होंने चिलचिलाती धूप में बैठे लोगों से माफी भी मांगी। इस प्रकार से पहले दिल्ली में दो घंटे और उसके बाद बरेली में करीब एक घंटे तक भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को रुकना पड़ा।

‘मैं दिल्ली में बैठे लोगों को साफ शब्दों में बताना चाहता हूं कि मोदी का प्लेन उड़े या न उड़े, मोदी का हेलीकॉप्टर उड़े या न उड़े, लेकिन इस बार कांग्रेस सत्ता से जरूर उड़ जाएगी।’ – रीवा की जनसभा में नरेंद्र मोदी

राहुल के हेलीकॉप्टर से निकला धुआं

चुनावी दौरे पर झारखंड पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बाल-बाल बच गए। रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ऊंचाई पर जाकर उसमें से धुआं निकलने लगा। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल को घटना की जानकारी दी और हेलीकॉप्टर की वापस एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई। हेलीकॉप्टर में राहुल के साथ झारखंड के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत भी सवार थे। इसके बाद राहुल गांधी ने गुमला में प्रस्तावित अपनी दूसरी चुनावी सभा को रद कर दी। इसके बाद वे विशेष विमान से गया में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए।