55 गौवंश को मुक्त कराया 3 आरोपी गिरफ्तार; 1 फरार
ढोढर। पुलिस ने बुधवार को एक ट्रक में वध के लिए ले जाए जा रहे 55 गौवंश को छुड़ाने में सफलता प्राप्त की है। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी और ट्रक की पायलेटिंग कर रहे व्यक्ति की तलाश कर रही है।
ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि मुखबिर से एक ट्रक में अवैध गौवंश के परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर एएसआई फिरोज कुरैशी, आरक्षक नरेंद्रसिंह सिसौदिया, राजीवकुमार ब्रजेंद्रसिंह, सैनिक गोवर्धनलाल के साथ स्थानीय कलालिया फंटे पर बुधवार दोपहर घेराबंदी की गई। ताल से व्हाया रिंगनोद, कलालिया होकर धूलिया (महाराष्ट्र) जा रहे ट्रक (एमपी-14/एचबी-0207) को रोककर तलाशी ली गई। इसमें ट्रक में मचान बनाकर दो हिस्सों में 55 गौवंश को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे थे। मौके से मुख्तार पिता शब्बीर (30), जाकिर पिता मोहम्मद मोडा (40) दोनों निवासी मुल्तानपुरा मंदसौर व पंकज पिता रामप्रसाद खत्री (28) निवासी सुदर्शननगर सारंगपुर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इनका एक साथी बाबू पिता मुश्ताक निवासी मुल्तानपुरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब्त गौवंश को स्थानीय कामधेनु गौशाला में भिजवाया। चौकी प्रभारी तिवारी ने बताया कि पुलिस ट्रक की पायलेटिंग कर रहे रघुवीरसिंह पिता फूलसिंह निवासी बोरदा हाल मुकाम जावरा, ट्रक मालिक मोहम्मद यूसुफ पिता मुंशी खां निवासी मेवातीपुरा व गौवंश मालिक साबिर उर्फ साबिर गेडा हाल मुकाम दलौदा की भी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी अविनाश शर्मा ने पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।